Connect with us

news

कोन शिला अनावरण व उदघाटन,दादी जानकी जी

Published

on

Brahmakumaris dhankawadi

मधुबन भुमि से पधारे उषादिदी जी के पावन सानिध्य में मनाया गया वर्धापन दिवस

Published

on

By

विश्व परिवर्तन भवन ब्रहमाकुमारीज धनकवडी पुणे सेवाकेंद्र के 6 वे वर्धापन दिवस पर आदरणीय राजयोगिनी उषा दीदी की पावन उपस्थिती .
विधायक भ्राता अण्णा तापकीर, कार्पोरेटर, पुणे शहर भाजपा सरचिटणीस वर्षाताई तापकीर , मीरा सोसायटी सहसंचालक उषा  दीदी, बी के सुलभा दीदी संचालिका धनकवडी सेवा केंद्र , बी के प्रदीप भाई शांतिवन, पुणे जगदंबा भव न और मीरा सोसायटी सेवाकेंद्र की टीचर बहने तथा सभी भाई बहनो के उपस्थिति में मनाया गया.वर्धापनदिन 30 साल से एरिया में हो रही नशामुक्ति , वृक्षारोपण, युथ प्रोग्राम, जेष्ठ नागरिक संघ प्रोग्राम, रक्तदान शिबीर, हेल्य चेकिंग शिबीर जैसी सेवाओं की विधायक भ्राता तापकीर जी ने प्रशंसा करते कहा की इन सब सेवाओं का मै पहले से साक्षिदार रहा हूँइस बीज को कल्पवृक्ष होते मैंने देखा है यह मनशांती दिलाने वाला सच्चा आध्यात्मिक स्थान है जो बाबा का गुरुस्थान है हमारा मार्ग प्रदर्शन करता रहता है, आने वाली युवा पिढी बच्चे जो मोबाईल जैसे व्यसनों मै फस चुके है उनको उससे मुक्त करने के लिए अच्छे संस्कार यहाँ से मिलते है इसका लाभ सभी को  होता है आदरणीय उषा दिदी के श्रेष्ठ विचार सुनने का भाग्य हमें मिला इसका फायदा सभी को होगा, मन जीतने से जगजीत्ता जाता है और यहाँ वह ज्ञान  प्राप्त होता है.
 
कॉर्पोरेटर वर्षा ताई ने कहा हमारा एक रूहानी कनेक्शन है मै इस परिवार का ही हिस्सा हूँ और हर तरह से विद्यालय के कार्य  के लिये सहयोगी रहूंगी
आदरणीय उषा दिदीने दिव्य वाणी से ज्ञान रत्नां से सबको संपन्न किया और शुभ बधाईया प्रदान की, पवित्रता के सत्य ।ता, रॉयल्टी, ईमानदारी , वफादारी, दिव्यता, कई आयाम दादियो के  जीवन अनुभव से , जैसे जानकी दादी – सत्यता सफाई , गुलजार दादी  – युक्तियुक्त , मम्मा  की रॉयल चलन का उदाहरण देकर कैसे हम  मन बुद्धी clean clear रखते पवित्रता की रॉयल्टी धारण करे ,यह प्रेरणा दि ।
कु शिवा ज्ञा  के गाए हुए ज्योति कलश छलके गीत से सभी मंत्रमुग्ध हुए, तनु जा मेरे घर राम आए है और अनुष्का ने मुझे ऐसा मिला मोती  डांस द्वारा सबका मन मोह लिया बी के सुलभा दीदी सेवाकेंद्र संचालिका ने सबका स्वागत करते पुरे साल का सेवासमाचार सुनाया और भविष्य में करने वाली सेवाओं का शुभ संकल्प सुनाया
सभी महान विभूतियों का सम्मान किया गया, दीप प्रज्वलन किया गया केक कटिंग सौगात ब्रह्मभोजन सभी ने स्वीकार कियाबीके आरती ने सूत्रसंचालन किया.
Continue Reading

Brahmakumaris dhankawadi

Balance Sheet of Life- Lalit Bhaiji Madhuban

Published

on

By

GUEST  :  BK Lalit bhaiji Madhuban, Neman Vishram – CA, Amit Gore – CA, Satyanarayan Mundada ICWA chartered accountant Institute  – secretary Pune division , President of Geeta Parivar , Amit Nale – MBES Vedant clinic , state level Arogya Raksha award winner , Bk Usha – Mira Soc, Pune

Continue Reading

news

8 मार्च अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर “सशक्त नारी सशक्त समाजका आधार” विषय पर कार्यक्रम आयोजित

Published

on

पुणे – प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के धनकवडी स्थित शाखा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर “सशक्त नारी सशक्त समाजका आधार” विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया| जिसमें मुख्य रूप से संजीवनी माता जी (अध्यक्षा एकता योगा ट्रस्ट) उपस्थित थे | कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया | तत्पश्चात सभी का स्वागत करते हुए बी. के. आरती दीदी ने कार्यक्रम का उद्देश्य स्पष्ट किया और बताया कि माउंट आबू स्थित ब्रह्माकुमारीज् संस्थान से महिला सशक्तिकरण का प्रकाश पूरे विश्व के 140 देशों में फ़ैल रहा है यह संस्थान खासकर महिलाओ के अन्दर शक्ति स्वरूपा का भाव और सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रही है | संस्थान द्वारा लगभग 10 लाख महिलाएं अपना आध्यात्मिक सशक्तिकरण और नैतिक मूल्यों के माध्यम से अपने कार्य क्षेत्र में भी अग्रसर रहते हुए श्रेष्ठ जीवन और श्रेठ समाज और स्वर्णिम संसार के निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है| उन्होंने कहा आज आवश्यकता है महिलाओं के प्रति विश्वस्तर पर द्रष्टिकोण को बदलने की, उनके प्रति सुविकसित नजरिया पैदा करने की साथ ही नारी का नारी प्रति रवैया बदलने की ताकि नारी सामाजिक, मानसिक, आर्थिक,शारीरिक व आध्यात्मिक रूप से सशक्त बने|

मुख्या वक्ता के रूप में उपस्थित विश्व परिवर्तन सेवाकेंद्र की संचालिका बी. के. सुलभा दीदी ने कहा कि नारी इस संसार का आधार है नारी के बिना इस संसार की कल्पना असंभव है आज हम सभी उस रामराज्य की परिकल्पना करते हैं जहाँ सभी लोग भयहीन वातावरण में परस्पर प्रेम व सहयोग के साथ अपने जीवन को सफल बना सकें उन्होंने कहा कि महिलायें सशक्त हों उसके लिए सर्वप्रथम आवश्यकता है सामाजिक परिवर्तन की, सदियों से समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों, कुप्रथाओं, विक्षिप्त मानसिकता को समाप्त कर महिलाओं प्रति सहयोग, सम्मान वाला नजरिया विकसित करने की |  उन्होंने कहा समाज उनके पंख ना कतरे उन्हें उन्मुक्त गगन में उड़ने की इज़ाज़त दे | यदि महिलायें काम करना चाहती हैं बढ़ना चाहती हैं तो बेशक हम मदद ना कर सकें लेकिन उनको रोकें भी नहीं | और ऐसे ही आगे बडते रहे |

इस अवसर पर अन्य सभी वक्ताओं ने भी अपनी शुभकामानाएं दी |

कार्यक्रम का कुशल संचालन बी. के. आरती दीदी के द्वारा किया गया |

कार्यक्रम में  संसथान से जुड़े  अनेकानेक भाई एवं बहिनें उपस्थित थे |

आयोजक – ब्रह्माकुमारीज् धनकवडी – पुणे

Continue Reading

Brahma Kumaris Dhankawadi Pune